गढ़वा, सितम्बर 21 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा महापर्व को ले शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी राकेश भूषण सिंह व थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से की। मौके पर सभी समुदायों के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल पदाधिकारी ने दशहरे का त्योहार शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील लोगों से की । उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनायें। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही मीट, मछली की दुकान भी नहीं खुलेगी। उन्होंने डीजे साउंड पर प्रतिबंध की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...