दुमका, मार्च 24 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका के पत्रांक-560/जि०क० दिनांक 20-03-2025 के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा प्रथम में नामांकन हेतु दिनांक 23.03.2025 को पूर्वाह्न 10 बजे अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय रामगढ़ में आयोजित मौखिक परीक्षा के अवसर पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन एंव परीक्षा केंद्र परिसर में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए। प्रखंड कार्यक्रम मेनेजर जे एस एल पी एस प्रदीप कुमार रजक को नियुक्त किया गया था। बताते चलें कि विद्यालय में 13 बच्चों के नामांकन के लिए कुल 29 बच्चे का आवेदन मिला है।सभी बच्चों के नाम, जन्मतिथि एंव माता पिता का नाम सहित पूरे कागजात का अनुसंधान करते हुए। मौखिक परीक्षा सम्पन्न किया गया। मौके पर ...