मथुरा, अक्टूबर 4 -- बरेली में हुए उपद्रव के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस एलर्ट नजर आयी। पुलिस-पीएसी बल ने मिश्रित आबादी वाले इलाके में पैदल भ्रमण कर शांति बनाये रखने की अपील की। शाही ईदगाह व जामा मस्जिद में शांति पूर्ण तरीके से नमाज अदा की गयी। शुक्रवार को सुबह से ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र डीगगेट से भरतपुरगेट, घीयामंडी, चौक बाजार से मिलन सिनेमा होते हुए शाही ईदगाह तक पुलिस बल एलर्ट रहा। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार डीगगेट चौकी पर पहुंचे। अधिकारी द्वय ने डीगगेट, भरतपुर गेट से चौक बाजार तक पुलिस व पीएसी बल के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। जामा मस्जिद चौक बाजार में डेढ बजे तो इसके बाद सवा दो बजे से शाही ईदगाह पर शांति पूर्ण माहौल में ज...