बरेली, जनवरी 12 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के आधीन होने वाली शोध प्रवेश परीक्षा (आरईटी) रविवार को दो पाली में हुई। परीक्षा के लिए बरेली विश्वविद्यालय कैंपस में तीन केंद्र व गाजियाबाद, लखनऊ में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में इस बार कुल 2129 लोगों को शामिल होना था, इसमें से 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित जबकि 1167 उपस्थित रहे। नेट पास 1112 अभ्यर्थी सीधा इंटरव्यू देंगे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शोध निदेशालय के निदेशक प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के नेहरु केन्द्र स्थित शोध निदेशालय द्वारा पीएचडी शोध प्रवेश परीक्षा (आरईटी) 2025 तीन शहरों गाजियाबाद के शंभुदयाल डिग्री कॉलेज, लखनऊ के चंद्रभान गुप्त डिग्री कॉलेज व बरेली में विश्वविद्यालय कैंपस में तीन परीक्षा केंद्रों पर 43 विषयों में संपन्...