गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय ने संत पॉल एकेडमी को 21 रन से और दूसरे मैच में शांति निवास ने जेपीएस सेंट्रल स्कूल को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल मैदान में खेले जा रहे 24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शशिकरण और अमित के 13-13 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 83 रन बनाएं । संत पॉल एकेडमी की ओर से उत्कर्ष ने तीन और ऋषभ ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी संत पाल अकादमी की टीम 63 रन ही बना पाई। टीम की ओर से उत्कर्ष ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। जवाहर नवोदय ...