लातेहार, सितम्बर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर निशांत, डॉक्टर नील ध्वज और निशा रानी ने विद्यालय के 270 छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों ने विद्यार्थियों की लंबाई, वजन, आंखों की रोशनी, दांतों की स्थिति, बुखार सहित अन्य सामान्य शारीरिक परीक्षण किया । पढ़ाई के दौरान बच्चों में आंख की सभी समस्याओं पर गंभीरता से जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में विद्यालय के निदेशक डॉ पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में बीमारियों के बढ़ने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...