बेगुसराय, फरवरी 2 -- बीहट,निज संवाददाता। इंडियन ऑयल क्रिकेट क्लब के बैनर तले लालबाग के मैदान में हो रही अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में शांति निकेतन बलिया ने लखीसराय की टीम को दो विकेट से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीसराय की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 18.4 वें ओवर में 161रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में शांति निकेतन बलिया ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर 2 विकेट से मैच को जीत लिया। बलिया के मो. दानिश अहमद को मैन ऑफ द मैच तथा सोनू स्टार को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर रजनीश व दीपक कुमार जबकि उद्घोषक अभिनव, रामपुनित एवं केशव कुमार थे। आयोजन समिति के सदस्य रंधीर कुमार, अमन कुमार समेत अन्य ने बताया कि विजेता टीम को ...