पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन बोलपुर से इंटर्नशिप कार्य हेतु छात्रा अद्रिजा गुहा और पूनम दास किलकारी पहुंची। इन दोनों छात्रा द्वारा सात दिवसीय बाल भवन के ऊपर रिसर्च कार्य किया गया। जिसमें विषय था एक छत के नीचे बाल भवन में संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों की गुणवत्ता , गतिविधियों में उत्पन्न हो रही समस्या एवं समाधान। चार बच्चों के केस स्टडी पर कार्य किया गया। उनके द्वारा पूरे कार्य का डॉक्यूमेंटेशन कर कार्यालय को समर्पित किया गया। अद्रिजा गुहा विश्व भारती में हिंदी भवन के साथ-साथ कलाभवन में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिसमें टेक्सटाइल और स्कल्पचर उनके विषय हैं। अद्रिजा ने बच्चों को बाटिक पेंटिंग अथवा प्रिंट पर कार्य करवाया। पूनम दास विश्व भारती में हिंदी भवन के साथ-साथ सं...