पटना, जुलाई 16 -- शांति निकेतन के छात्र अब किलकारी बाल भवन में आकर शोध करेंगे। किलकारी बाल भवन के बच्चों को शांति निकेतन में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए शांति निकेतन और किलकारी बाल भवन के बीच एक करार भी हुआ है। इसके तहत सभी बाल भवन में शांति निकेतन के छात्र विभिन्न विषयों पर शोध करेंगे। इसके साथ ही किलकारी में चल रहे गतिविधियों की पढ़ाई भी करेंगे। बता दें कि रचनात्मक और साहित्यिक चेतना को जोड़ने के लिए यह करार किया गया है। इसके तहत पहली बार शांति निकेतन से 18 छात्र बिहार के सभी नौ प्रमंडल के किलकारी बाल भवन में इंटर्नशिप करने आये थे। 19 जून से 13 जुलाई तक ये सभी छात्र विभिन्न बाल भवन में जाकर इंटर्नशिप किया। इस इंटर्नशिप से ये छात्र काफी प्रभावित हुए है। अब आगे के महीनों में शांति निकेतन के छात्र शोध करने के लिए किलकारी बाल भवन आए...