गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला। बज्मे रब्बानी ट्रस्ट और नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन के बैनर तले 1 सितंबर, सोमवार को जिला मुख्यालय से सटे शांति नगर में नशा मुक्ति, टीवी बचाव एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा।ट्रस्ट के सचिव अमीर रब्बानी ने बताया कि शिविर में आसपास के लोगों का निःशुल्क डायबीटीज, ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार सहित विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने, टीवी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...