संभल, अप्रैल 26 -- नगर स्थित शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोर/किशोरी टीडी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कक्षा 5 व 10 के विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। इस अभियान के तहत कुल 27 छात्रों को टीडी वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से आईं महिला स्टाफ कविता और उमा ने छात्रों को टीकाकरण के लाभ समझाए और बताया कि यदि किसी को हल्का बुखार हो भी जाए तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। बच्चों को एहतियातन पैरासिटामोल की गोलियां भी दी गईं। प्रधानाचार्य सोमेश पाठक ने जानकारी दी कि इस अभियान में नुसरत जहां, फरहत जहां, पूनम यादव, प्रेरणा पाठक और विनीता यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...