रांची, दिसम्बर 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विधायक सुदीप गुड़िया के पैतृक गांव तपकरा अंबाटोली में गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर क्रिसमस केक काटा गया। सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। अपने संदेश में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस का पर्व हम सभी को आपसी प्रेम, भाईचारा और शांति के साथ रहने का संदेश देता है। प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलकर समाज में शांति, सौहार्द और एकता स्थापित की जा सकती है। हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास मुंडा, खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, एलआरडीसी अरविंद ओझा, एसडीएम सिमडेगा प्रभात रंजन, बीडीओ तोरपा नवीन कुमार झा, झामुमो जिला अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबेर अहमद, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश यादव, तपकरा थाना प्रभार...