नई दिल्ली, मई 10 -- Mehbooba Mufti: पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों पर लगातार हवाई हमले किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दोनों पक्षों के बीच में शांति स्थापित करने की वकालत की। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत उपमहाद्वीप में एक नेतृत्वकारी स्थिति में है, ऐसे में उसे पाकिस्तान के साथ तनाव करने के लिए पहला कदम उठाना चाहिए। पीडीपी प्रमुख ने सॉफ्ट पावर का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश के लिए मजूबती से खड़े होने के साथ-साथ यह समय यह समझने का भी है कि देश की असली ताकत उसकी सॉफ्ट पावर और शांति के प्रति प्रतिबद्धता में निहित है। मुफ्ती ने कहा ने सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में कहा, "भले ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने शुरुआत में कहा...