दुमका, अक्टूबर 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष भ्रमण पर निकली दीप रथ यात्रा गुरुवार को जरमुंडी पहुंची। इस क्रम में यह रथयात्रा प्रखंड क्षेत्र के बनवारा, सहारा, दुधानी, तालझारी, बांधंडीह आदि गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान गायत्री परिवार के अनुयायियों की भीड़ ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। गायत्री परिवार के शिष्यों ने पवित्र जयघोष कर कर धार्मिक नारे लगाए। अनुयायियों ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के पूरे सौ वर्ष, पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष व परम वंदनीया माताजी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर यह ज्योति कलश रथ शांतिकुंज हरिद्वार से क्षेत्रीय भ्रमण में निकली हैं। पूज्य गुरुदेव की अखंड ज्योति के प्रकाश को जन-जन तक पहुचाकर, मानव ...