पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शांति कुंज गायत्री मंदिर हरिद्वार से आए रथ का जिले के अलग-अलग गांवों में परिक्रमा किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के जगैली गांव में रथयात्रा में जनसैलाब उमड़ गया। जनसैलाब ने रथ यात्रा में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जगैली में पूजा-अर्चना की गयी। पंडित प्रदीप पांडेय, रघुनंदन बाबा, मायाकांत झा के नेतृत्व में पुजारी पंडित बद्रीनाथ गोस्वामी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हवन किया। रथ में कलश एवं गायत्री माता की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। रथयात्रा में शामिल लोगों ने भजन-कीर्तन किया। जगैली और गौआसी में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा निकाली गयी। एक फरवरी से अठाईस फरवरी तक रथयात्रा जिले के विभिन्न गांवों में जायेगी। गायत्री माता की पूजा-अर्चना करने...