संभल, नवम्बर 25 -- संभल हिंसा की बरसी पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने घटना में मारे गए लोगों को याद करते हुए परिजनों के दर्द का जिक्र किया। सोमवार को दीपा सराय स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंसा में मारे गए परिवार आज भी सदमे में हैं और जो लोग जेल में हैं, उनकी पीड़ा भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे, यही उनकी दुआ और प्रयास है। सांसद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे शहर में अब ऐसी घटना दोबारा न हो। जान-माल का नुकसान न हो और संभल तरक्की करे। प्रशासन को कंट्रोल बनाए रखना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति हालात खराब करने की कोशिश न कर सके। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तभी संभव है जब सभी समाज मिलकर आगे बढ़ें और किसी तरह की उकसाने वाली गतिविधि की पुनरावृत्ति न होने दी जाए। मस्जिद निर्माण पर ...