खगडि़या, अक्टूबर 17 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना परिसर में गुरुवार के अपराह्न चार बजे के करीब शांति कमेटी की बैठक सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें आगामी धनतेरस, दीवाली, काली एवं छठ पूजा में आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा एवं मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सीओ अमित कुमार ने कमेटी की बैठक में चुनाव आयोग के द्वारा मिले दिशा निर्देश से अवगत करवाते हुए इसका अक्षरश: पालन करने पर बल दिया। बैठक में भाग लेते हुए थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने आयोजन कमेटी को किसी भी तरह के आयोजन के लिए एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य बताया। बिना अनुमति के मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने की सलाह दी। काली पूजा मंदिर एवं मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक म...