घाटशिला, सितम्बर 19 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना शांति समिति की बैठक गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ निकीता बाला ने किया। बैठक में इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद व थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने पूजा कमेटियों से अपनी समस्या रखने का अनुरोध किया। थाना अंतर्गत 11 दुर्गापूजा कमेटियों ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया। हाता में मुख्य सड़क में बने गड्ढों को ठीक कराने, गुड़रा नदी विसर्जन मार्ग दुरुस्त करने, पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रित हेतु ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने, सुचारू बिजली आपूर्ति सहित अन्य मांगों पर अमल करने का प्रस्ताव पूजा कमेटियों द्वारा रखा गया। जुड़ी, पोटका व माटकू पूजा कमेटी द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन निर्धारित तिथि 2 अक्टूबर को गुरुवार को पड़ने सहित पूर्व के नियमों के तहत अगले दिन करने की बा...