नई दिल्ली, जून 21 -- - विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री के साथ तीन लाख से अधिक लोगों ने योग किया विशाखापत्तनम, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया से आह्वान किया कि योग को एक ऐसा जन आंदोलन बनाएं जो विश्व को शांति, समरसता और अच्छे स्वास्थ्य की ओर ले जाए। साथ ही, जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने तथा 'एक धरती एक स्वास्थ्य का नारा वैश्विक संकल्प बन जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने रामकृष्ण (आरके) बीच मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शनिवार को यह बात कही। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव समेत अनेक गणमाण्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने योगाभ्यास किया। उनके साथ आरके बीच रोड पर ...