एटा, जून 30 -- सोमवार को थाना परिसर में मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक की। बैठक में समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही बताया गया कि नई परंपरा शुरू न की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ताजियां के दौरान वालिंटियर की तैनाती को निर्देश दिए। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि ताजिया की ऊंचाई जमीन से 15फीट के निर्देश दिए गए हैं, सभी रूटों का निरीक्षण कर लिया गया है। जहां भी तार झूल रहे हैं उन्हे ऊपर करवाने के निर्देश दिए गए। बारिश का मौसम है, ऐसे में विद्युत पोल पर पोल गार्ड लगवाने के निर्देश भी दिए हैं। सीओ नीतीश गर्ग ने सभी को शासन की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। ताजिया के दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी साथ ही ड्यूटी भी लगाई जाएगी। तिराहे और चौराहों पर छतों पर पुलिस बल तैनात की जाएगी। मुख्...