गढ़वा, जून 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थाना परिसर में एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, डॉ. यासीन अंसारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। मौके पर एसडीओ ने कहा कि गढ़वा जिला हमेशा से गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक रहा है। जहां सभी समुदाय मिल-जुलकर हर पर्व को एकता के साथ मनाते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। किसी भी तरह के असामाजिक तत...