मऊ, सितम्बर 29 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को शकुशल सम्पन्न कराने के उद्ेश्य से रविवार की शाम रैपिड एक्शन फोर्स और कोतवाली पुलिस ने रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह और आरएएफ के कमाण्डेंट की उपस्थिति में नवरात्री त्यौहार के दृष्टिगत विभिन्न दुर्गा पंडालों पर कस्बा करीमुद्दीनपुर, बड़ागांव, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 15, नीमतले, रामजानकी मंदिर व कस्बा बाजार में पहुंचकर लोगं से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...