गढ़वा, अक्टूबर 18 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ जैसे प्रमुख पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर हरिहरपुर ओपी परिसर में शनिवार को शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी नसीम अंसारी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना और सामाजिक एकता व सौहार्द बनाए रखना था। बैठक में नव पदस्थापित ओपी प्रभारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग की भावना से ही बेहतर माहौल स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ जैसे आस्था के पर्वों पर अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता दिखाई दे या किसी स्थान पर शराब की अवैध बिक्री होती दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।...