लखीसराय, अक्टूबर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। सौहार्दपूर्ण परिवेश में शारदीय नवरात्र का त्योहार विजयादशमी के साथ सम्पन्न हुआ। नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा की जबरदस्त धूम रही। अष्टमी तिथि को मां के महागौरी स्‍वरूप की पूजा के साथ ही संध्या काल में मां दुर्गा के खुले कपाट भक्त जनों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। प्राकृतिक बाधाओं के बीच दो दिनों तक चलने वाले मेले में नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए भक्‍तों की भीड़ ने जमकर मेले का आनंद उठाया। मां के दर्शन करने के साथ ही सेल्फी लेने की भी लोगों में होड़ मची रही। संध्या काल से देर रात तक सड़कों पर भक्‍तों का रैला लगा रहा। प्‍यारा सजा है दरबार भवानी गीत से नगर परिषद की सभी सड़के गुंजायमान बनी रही। इसके साथ ही नगर स्थित बड़ी दुर्गा प्रथम द्वितीय व तृतीय, गणेश मंदिर दुर्गा, पाक...