रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक में बकरीद त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि रामगढ़ में लोग भाईचारगी व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में एक दूसरे के त्योहारों को मनाते आए है। इसलिए यह त्योहार भी शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में खुशी से मनाए। अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कोई भी सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों की पानी, बिजली, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था जैसे सुझाव पर तत्काल प्रभाव से पहल करने की बात कही। मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचलाधिकारी सुदीप एक्का, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड के...