बिजनौर, सितम्बर 1 -- स्योहारा। गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन व नगर के प्रबुद्धजनों ने सम्मिलित होकर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया। सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में झंडों की ऊँचाई अधिक न हो तथा झंडों में लोहे की रॉड का प्रयोग न किया जाए। जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए। वहीं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षित तरीके से किया जाए तथा लोग पानी में उतरकर विसर्जन न करें। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ. विनीत देवरा, डॉ. एच. एस. कालड़ा, चौधरी फहीम उर रहमान, मनोज भटनागर, विजयपाल सिंह, सभासद स्वेत रस्तोगी, अमित वर...