गढ़वा, सितम्बर 6 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में ईद उल मिलादुन्नबी का पर्व शांति व शौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस्लाम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी थाना के समीप ढबरिया, कांडी व सड़की से आए जुलूस में लोगों ने एक- दूसरे के साथ गले से मिलकर मुबारकबाद दिया। वहीं इस्लामिया नौजवान कमिटी सड़की व अहले सुन्नत इस्लामिया कमिटी कांडी के तत्वावधान में भव्य जुलूस निकाली गई। जुलूस प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा से पेट्रोल पंप होते कांडी बाजार से पश्चिम ओर छठ घाट स्थित सूर्यमंदिर के समीप से वापस बाजार होकर मुख्य सड़क होते हुए थाना मोड़ तक गई। जुलूस वापसी के बाद मदरसा प्रांगण में अमन शांति की दुआ भी की गई। मौके पर सड़की सदर बाबू खान, उप सदर इमामुद्दीन खान, सदर आलम खान, व्यवस्...