गढ़वा, सितम्बर 21 -- डंडई, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी अनिमेष कुमार शांतिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आरक्षी निरीक्षक संतोष कुमार, बीडीओ देवलाल करमाली, सीओ जयशंकर पाठक के अलावा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में दोनों समाज के लोग शामिल थे। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित होने वाले मां दुर्गा की प्रतिमा से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कलश स्थापना, मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर पूजा कमेटी के सदस्यों के अलावा गांव के गणमान्य लोगों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए। शांति और सद्भाव के साथ दुर्गापूजा त्योहार मनाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...