मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- कांटी। दामोदरपुर गंगाराम पोखर से रविवार को महावीरी झंडा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम समेत कई देवी-देवताओं की झांकी थी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी क्षेत्र में शांति और सद्भाव के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की। इस मौके पर नगर निगम की महापौर निर्मला देवी, स्वयंसेवक प्रेम सर्राफ, गणेश गुप्ता, किशोर भगत, विजय चौधरी, अरविंद पासवान, बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा, नवल गुप्ता, सुरेश चौधरी, विजय साह, अनिरुद्ध चौधरी, राज मालाकार बंगाली, नवल प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...