मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच की ओर से मंगलवार को एक विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता ने की। मंत्री गुप्ता ने कहा कि होली पर्व शान्ति और सद्भाव का संदेश देता है। हम सभी सद्भाव के साथ होली मनाएं। सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में उपमेयर डॉ. मोनालिसा, पैक्स अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व जिप अध्यक्ष चंदा देवी, डॉ. नवीन कुमार, पंकज कुमार, कृष्ण मुरारी मुरली, डॉ. पीयूष शिवाशा, डॉ. अंकित, सहसंयोजक अनिल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रो. जनमेजय प्रसाद, अभिषेक कुमार अप्पू, साहेब...