चाईबासा, अगस्त 31 -- चाईबासा। झारखंड सरकार के मंत्री एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाइबासा के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा ने लोगो से पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी शांति और सद्भावना के माहौल मे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील करते हुए कहा है कि सड़क, लाइट सहित जो भी समस्याएँ हैँ, उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए उसका निदान कराया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा पूजा समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक बुला कर चर्चा की जाएगी। श्री बिरुवा रविवार को रवींन्द्र भवन मे केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक मे बोल रहे थे। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान अपने दायित्व का भली भांति निभाने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने ...