जहानाबाद, जुलाई 6 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता।प्रखंड मे मातम और बलिदान का प्रतीक त्यौहार मोहर्रम भाईचारे के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर सभी प्रमुख अखाड़े से ताजिया और जुलूस निकाली गई। या अली, या अली के नारे गूंज रहे थे। जुलूस को लेकर प्रशासन के लोग सक्रिय थेे जगह-जगह पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। मखदुमपुर बाजार में जुलूस देर रात तक संपन्न हुई। अन्य क्षेत्र में जुलूस 6 बजे शाम तक संपन्न हो गई। जुलूस के दौरान हिंदू मुस्लिम भाईचारा देखा गया। जुलूस में बड़ी संख्या में हिंदू लोगों ने भी भाग लिया। हिंदू भाइयों के द्वारा मखदुमपुर बाजार में कई जगहों पर शर्बत एवं ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी। जुलूस के कारण शहर क्षेत्र में दोपहर 2 से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जुलूस संपन्न हो जाने क...