गढ़वा, मार्च 9 -- रमना। होली के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग, पंचायत प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाएं। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी लोग करें। शांति भंग होने की संभावना पर तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान शराब की खरीद बिक्री और इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय ने होली का त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से एसआई जय प्रकाश...