बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। शहर के कई मोहल्लों में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगाए गए। यह मुहिम जमात-ए-रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान के दिशा-निर्देशन में चलाई गई। पोस्टरों के जरिए नबी-ए-करीम से मोहब्बत का पैगाम दिया गया। मोइन खान ने बताया कि पोस्टर मोहल्ला जखीरा, आजमनगर, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाब नगर, शाहमतगंज, किला, जोगीनवादा, फरीदपुर रोड, डेलापीर, हजियापुर, गुलशन नगर, सेटेलाइट और कर्बला रोड सहित दर्जनों इलाकों में लगाए गए। उन्होंने बताया कि कानपुर की घटना के बाद मोहब्बत से जवाब दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...