लखीसराय, मार्च 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आदर्श थाना सूर्यगढ़ा और मेदनीचौकी थाना कार्यालयों के परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आगामी रंग अबीर के त्योहार होली को शांति तथा प्रेम से मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आगामी 13-14 को होलिका दहन है और 14 को खाली होने से 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस बीच अंति जुमा को लेकर सतर्कता बरतने का निर्दश दिया गया। अफवाहों से सतर्क रहने को कहा गया और भाईचारे के साथ मनाने का निर्देश दिया गया। कहीं कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो शांतिपूर्वक दोनों समुदायों को शांति समिति के सदस्यों के साथ सुलझाने को कहा गया। वर्षों से दोनों ही समुदाय के लोगों के द्वारा प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाता रहा है। पुलिस की गश्ती की जरूरत बताई गई। असामाजिक तत्वों के बारे में...