पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समुदाय के लोग इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की सातवीं तारीख पर कर्बला में चादर पोशी एवं फातेहा किया। निर्धारित स्थान पर निशान (अखाड़ा) स्थापित किया। तत्पश्चात विभिन्न कमेटी के लोगों ने देर रात सातवीं का जुलूस निशान एवं गाजे-बाजे के साथ निकला। जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। विभिन्न चौक-चौराहों पर जगह-जगह गोल लगाकर खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से मातमी गीत भी बजाए गए। शांति एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय देखी गई। मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला मैदान से गुरुवार के रात 3 बजे मुहर्रम की सातवीं का जुलूस निकाला गया। इसका नेतृत्व जेनरल के खलीफा महत...