अंबेडकर नगर, जून 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बकरीद का पर्व सात जून को मनाया जाएगा। पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय पीस कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बकरीद पर्व पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी के बाद बचा हुआ अवशेष इधर-उधर न फेंका जाए। बल्कि नगर पालिका और पंचायत द्वारा निर्धारित स्थानों पर सही तरह से निस्तारण किया जाए। कुर्बानी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने तथा ब्लीचिंग, चूना, फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। त्योहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश...