जहानाबाद, मई 13 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव में स्थित सहस्त्र लिंगी महादेव के प्रांगण में जिले की शांति एवं समृद्धि के लिए शिव पूजा समारोह सह रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर जिले में शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्री राम संस्कृत महाविद्यालय सरौती के प्राचार्य डॉक्टर इंद्रदेव शर्मा के सानिध्य में महा आयोजन संपन्न करवाया गया। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने बताया कि अरवल जिले के विकास के लिए जिला परिषद अध्यक्ष महोदय सदा तत्पर रहती हैं। जिला में शांति तथा समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ के प्रांगण में पूजा समारोह एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। शांति से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। जिले में सदा खुशहाली रहे तथा जिले में निवास करने वाले लोग सदा सुखी रहें ...