बांका, जुलाई 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द के माहौल में मनाया गया। पर्व को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी चौकस रहे तथा जगह-जगह पुलिस तैनात रही। अमरपुर बाजार समेत चिरैया, धीमड़ा, गरीबपुर, संग्रामपुर, दौना, सुल्तानपुर, हसनपुर, डुमरामा, बनहरा, कटोरिया, महगामा आदि गांवों में जुलूस निकाला गया तथा लोगों ने लाठी से करतब दिखाए। पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखा गया। सभी जगहों पर खलीफा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। हालांकि शाम में बारिश होने की वजह से थोड़ी देर तक जुलूस रुका रहा लेकिन बारिश में भी युवाओं की टोली लाठी खेलते रहे। जुलूस के दौरान बिजली कटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...