रामपुर, सितम्बर 1 -- भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह गौतम ने तथागत बुद्ध विहार पनवड़िया में जनपदीय समीक्षा बैठक में कहा कि बौद्ध धर्म करुणा ,मैत्री, शांति एवं विशुद्ध मानवता का पोषक है। जिसमें प्राणी मात्र के प्रति अवैर की भावना लेशमात्र भी नहीं है। भगवान बुद्ध ने कहा है कि पुष्प की सुगंध वायु के वेग की ओर ही जाती है, लेकिन सत्पुरुष का यश चारों तरफ आलौकित होकर भलाई के कार्य ही करता है। जिलाध्यक्ष डा. सीएल चंचल, जिला महामंत्री शोभित आदित्य, नाहर सिंह, अनुराग गौतम, बांके लाल सागर, आरके प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...