बगहा, जनवरी 30 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि इन्टरमीडिएट परीक्षा स्वच्छ वातावरण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाए । सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में इंटरमीडिएट परीक्षा को ले बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जारी निर्देशों का अध्ययन अच्छे तरीके से कर लेंगे ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। केन्द्राधीक्षक वीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर लेंगे तथा उन्हें निर्देशों से अवगत करा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए। पर...