लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेजा है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली शिवाजी दुबे के नेतृत्व में थाना मितौली खीरी की पुलिस टीम ने शान्ति भंग करने वाले 19 आरोपियों अशरफ अली, शौखीन निवासी कानाखेड़ा, प्रमोद निवासी गहियापुरवा, जयकरन व हरगोविंद निवासी गोरखपुर रसूलपुर, रमाकान्त, रोहित निवासी गण कचियानीपुरवा, सोने लाल निवासी ग्राम कचियानी, इब्राहिम निवासी ग्राम मुल्तानपुर ग्रन्ट, रामलखन, कमलेश कुमार, शिवान्शू निवासीगण ग्राम चन्दपुरवा थाना मितौली, अशोक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वेश कुमार निवासीगण ग्राम मूस...