आगरा, जून 23 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से शांतिभंग के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दिलीप पुत्र रामावतार निवासी कादरगंज रोड गंजडुंडवारा, रनछोर पुत्र नरसी निवासी चिरोला, श्यामू पुत्र रणसीर, राजू पुत्र हुकुम सिंह, करण पुत्र राजू, योगेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासीगण चिरोला, शमशेर पुत्र यकीन शाह निवासी राम छितौनी, जीतू पुत्र पप्पू, जयपाल पुत्र लाखन सिंह निवासीगण मंगदपुर, घनश्याम पुत्र महेंद्र पाल निवासी नगला छेदा, अनवर पुत्र यकीन शाह, विनीत कुमार पुत्र राजेंद्र निवासीगण राम छितौनी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...