संभल, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से शांति भंग करने वाले तीन युवकों का चालान किया गया है। गुरुवार को विपिन पुत्र हरिओम निवासी गांव पचाक को किसी विवाद के मामले में धारा 151 के तहत चालान किया गया। बुधवार की शाम करीब 8 बजे अनूप सिंह पुत्र शेर सिंह और मटरू पुत्र नन्नू सिंह निवासी गांव रसूलपुर थाना बनियाठेर शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। दोनों युवक गाली-गलौज करने के साथ मारपीट भी कर रहे थे। घटना की सूचना पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने सभी तीनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया। पुलिस ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...