रुडकी, नवम्बर 7 -- गुरुवार की देर शाम को लिब्बरहेड़ी के एक खेतों के पास दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मामला गरमा गया। शुरू में दोनों पक्षों में मामूली बहस हुई, लेकिन मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षो ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शांतिभंग के तहत सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनस, रियासत, मुसैब, गुड्डू, शुभम राठी, आयुष राठी, रजत राठी निवासी लिब्बरहेड़ी बताए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...