गंगापार, मई 26 -- उतरांव पुलिस ने शांतिभंग की आशंका को लेकर 13 लोगों पर कार्रवाई की है। उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागेन्द्र कुमार पुत्र राम खेलावन हसनपुर, योगेन्द्र कुमार पुत्र राम खेलावन हसनपुर आराकला, छोटेलाल पुत्र स्व सोहन लाल हसनपुर आराकला, अखिलेश कुमार पुत्र स्व मेवालाल हसनपुर आराकला, अमित कुमार हसनपुर अराकला, राम प्रताप सिंह सिधौरा, रवि सिंह सिधौरा, आशीष सिंह, सिधौरा, भानू प्रताप सिंह सिधौरा, मनीष सिंह सीधौरा, सूर्यबली धन्सीपुर, मूलचन्द्र धन्सीपुर, पवन धन्सीपुर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...