जहानाबाद, जून 7 -- मेहंदीया, एक संवाददाता बकरीद का पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बकरीद को लेकर शनिवार की सुबह से ही मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग अपने अगल बगल के मस्जिद में गए और नमाज अदा किया। नमाज अदा कर उन सभी द्वारा बकरीद की मुबारकबाद दी गई। तत्पश्चात मस्जिद से आए मौलवी के द्वारा कुर्बानी की रस्म अदा की गई। बकरीद को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद था। प्रखंड क्षेत्र के कलेर, मेहंदिया, परासी, वलिदाद, इन्जोर, मनेरी बिगहा आदि ग्रामों में पुलिस गस्त करते देखी गई। कलेर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पूरे कलेर प्रखण्ड में बकरीद शांतिपूर्ण मनाया गया। प्रखंड के सभी थानों की पुलिस बकरीद को लेकर मुस्तैद थी। कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मेहन्दीया थाना प्रभारी राहुल कुमार एवं परासी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस के साथ गस्...