सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बीते दिनों जुमा के दिन जनपद बरेली में आई लव मुहम्मद को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसे लेकर शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस जुमा नमाज को लेकर सर्तक रहा। नगर सहित क्षेत्र के मस्जिदों के बाहर पुलिस पहरा के बीच शांतिपूर्ण ढंग जुमा नमाज अदा की गई। डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित सुन्नी ज़ामा मस्जिद, ग़रीब नवाज़ दारूलउलूम बैदोला, हल्लौर स्थित शिया ज़ामा मस्जिद व सुन्नी मस्जिद, भटंगवा,जबजौवा, सिकहरा,बेंवा चौराहा,वासा दरगाह, बयारा, कादिराबाद आदि गांवों की मस्जिदों में जुमा नमाज श्रद्धापूर्वक पढ़ी गई। मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि इस्लाम अपने सिद्धांतों की बदौलत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इसके मानने वाले अपना अच्छा आचरण रखते हुए समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ जिंदगी बिताएं।...