सुपौल, जून 5 -- वीरपुर। वीरपुर थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि वीरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से लोग पर्व मनाते आ रहे हैं। इस परंपरा को कायम रखने की जरूरत है। वीरपुर में वार्ड 11 हवाई अड्डा के पास के मैदान एवं वार्ड छह कुमार चौक के पास बकरीद की नमाज अदा की जाती है। बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, मो तोहिद, मो मुशताक, अब्दुल सलाम, रामजी संनमुख, अमरनाथ झा, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...