शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- खुटार। होली और महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। पुवायां एसडीएम संजय पांडेय और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है। सभी लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाएं, लेकिन किसी तरह का माहौल खराब न हो। अराजकता फैलाने वालों पर खासतौर पर नजर रखें। अगर विवाद की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल दें। बैठक में क्षेत्र के गांव प्रीतमपुर में काफी समय से जल भराव की समस्या को लेकर गहनता पूर्वक अधिकारियों ने पानी निकास की समस्या को लेकर जांच पड़ताल की व गांव में पानी निकास की समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम संजय पांडेय ने थाना प्रभारी आरके रावत व राजस्व टीम को मौके पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस स्टाफ, सभासद अनुज मिश्रा, चंदन गुप्ता, प्रधान सरता...